सुरक्षा एवं निगरानी के लिए इंडियन एयरफोर्स खरीदेगी 100 Unmanned aerial vehicle
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Wikipedia
इंडियन एयरफोर्स जल्द ही बड़ी संख्या में Unmanned aerial vehicle या unmanned aircraft system खरीदेगी। इसकी संख्या 100 होगी। इनसे एयर बेस की सुरक्षा एवं निगरानी होगी और दुश्मनों की साजिश भी नाकाम होगी। मिनी ड्रोन सिस्टम से 24 घंटे एयर बेस की निगरानी होगी। ये ड्रोन इंसान के आकार बराबर टारगेट को लंबी दूरी से नैस्तानाबूद करमें सक्षम है। ये आतंकी हमलों को भी निष्क्रिय करने में सक्षम है।