x

भारतीय वायुसेना ने कहा मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान को अलविदा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

6 दशक से भारतीय वायुसेना में शामिल मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान ने आज 31 अक्टूबर को राजस्थान के बाड़मेर में आसमान में अपनी अंतिम उड़ान भरी। इसी के साथ उसकी वायुसेना के बेड़े से विदाई हो गई। इस दौरान तीनों सेनाओं के सैनिक मौके पर मौजूद रहे। इस लड़ाकू विमान ने भारत के कई संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।मिग-21 के पुराने पड़ने और लगातार हादसों का शिकार होने के कारण वायुसेना ने इनको बेडे़ से हटाने का फैसला लिया था।