x

मोदी के खिलाफ #IndiaDoesNotSupportCAA कैम्पेन, 24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा ट्वीट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मोदी सरकार ने CAA के समर्थन के लिए कल सोशल मीडिया कैम्पेन #IndiaSupportsCAA शुरू किया था। जिसके विरोध में ट्विटर पर #IndiaDoesNotSupportCAA कैम्पेन शुरू हो गया है। बीती रात से ही भारत में ये कैम्पेन ट्विटर ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-1 पर है। वहीं, दुनियाभर की बात करें तो ये चौथे स्थान पर है। आज सुबह तक बीते 24 घंटे में #IndiaDoesNotSupportCAA हैशटैग के साथ 6 लाख से ज्यादा ट्वीट हुए।