भारत-चीन विवाद के बीच बॉर्डर इलाकों में भारत ने तेज किया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट कर रही है। 'प्रोजेक्ट वर्तक' के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर रमन कुमार के मुताबिक, बीआरओ पश्चिमी असम और पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में सड़क नेटवर्क का विकास कर रहा है। ब्रिगेडियर के मुताबिक, सेला सुरंग बन रही है। 5,700 फीट की ऊंचाई पर नेचिपु सुरंग बन रही है। बालीपारा-चारदुआर-तवांग सड़क भी बन रही है।