पहली बार किसी देश के लिए भारत खोल सकता है चांदीपुर परीक्षण केंद्र
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
इन दिनों रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सिंगापुर दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने बुधवार को मिसाइल परीक्षण की दिशा में भारत और सिंगापुर के बीच पहला कदम उठाते हुए एक इच्छा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. दरअसल भारत अपने प्रमुख मिसाइल परीक्षण केंद्र चांदीपुर को सिंगापुर के रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए खोल सकता है, क्योंकि सिंगापुर के पास स्पाइडर मिसाइल सिस्टम को लॉन्च करने के लिए कोई बड़ा परीक्षण केंद्र नहीं है.