चीन के जवाब में भारत ने उतारे 8 युद्धक जहाज
Shortpedia
Content Teamमालदीव को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव के चलते हाल में चीन ने हिन्द महासागर में युद्धक जहाज उतारे है. खबर है कि चीन ने पूर्वी हिन्द महासागर में 11 युद्धक जहाज उतार रखे है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार भारत और चीन की नौसेना के बीच काफी कम दूरी बची है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत ने भी अपने 8 और युद्धक जहाज हिन्द महासागर में तैनात कर दिए है. जिससे चीनी नौसेना पर नज़र रखी जा सके. मालदीव को लेकर भारत-चीन में लंबे समय से होड़ की स्थिति है.