करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक बैठक खत्म, भारत के दबाव में पाक ने सभी मांगे मानी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: twitter/ANI
रविवार को अटारी-बाघा पर करतापुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक के बीच हुए द्विपक्षीय वार्ता में कई मसलों पर भारत ने अपनी शंकाओं को खुलकर उठाया. इस बैठक में जीरो प्वाइंट पर संपर्क से लेकर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की संख्या तक के मुद्दो पर भारत ने अपना पक्ष स्पष्ट तौर पर रखा. खबर है कि भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारों को लेकर सभी मांग मान ली हैं. इसके अलावा भारत ने खालिश्तान को लेकर एक डोजियर सौंपा है.