सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ा भारत, मिला फ्रांस का भी साथ
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
मिर्जापुर में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो और पीएम मोदी ने नये सौर ऊर्जा सयंत्र का उद्धघाटन किया है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी उपस्थित रहे। 560 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सौर ऊर्जा सयंत्र से रोजाना 5 लाख यूनिट बिजली उत्पादन होगा जिससे डेढ़ लाख घरों का अंधेरा दूर होगा। 388 एकड़ में फैले इस सयंत्र को उत्तर प्रदेश के लिए भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।