अमेरिका ने की भारत को 30 सी गार्डियन प्रीडेटर-बी देने की पेशकश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत बहुत जल्द अमेरिका से एडवांस्ड मिसाइल और लेजर गाइडेड बम खरीदने वाला है। इसके क्रम में अमेरिका ने भारत को 4 बिलियन डॉलर में 30 सी गार्डियन प्रीडेटर-बी देने की पेशकश की है। भारतीय सेना प्रीडेटर-बी के पक्ष में है। इसे एमक्यू-9 रीपर भी कहा जाता है। ये पूर्व में इराक, अफगानिस्तान और सीरियाई इलाकों में जौहर दिखा चुका है। सी गार्डियन यूएवी जनरल एटॉमिक्स द्वारा बनाया गया है।