मोदी सरकार ने दी श्रीलंका को यूरिया देने की मंजूरी, विक्रमसिंघे को भारत के साथ घनिष्ठ संबंधो की उम्मीद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: new indian express
श्रीलंका में 73 वर्षीय रानिल विक्रमसिंघे 26वें प्रधानमंत्री बने। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद कहा कि वह भारत के साथ बहुत बेहतर संबंध होने की आशा करते हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने द्वीप राष्ट्र को 65,000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति करने का फैसला किया है। ये फैसला भारत में श्रीलंकाई उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा और भारत के उर्वरक विभाग के सचिव राजेश कुमार चतुर्वेदी की बैठक के बाद आया।