भारत ने यासीन मलिक को आजीवन कारावास पर OIC-IPHRC के रुख की आलोचना की
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
भारत ने आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीरी अलगाववादी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले एनआईए पर इस्लामिक सहयोग संगठन-स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग (ओआईसी-आईपीएचआरसी) की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने टिप्पणी को 'अस्वीकार्य' करार देते हुए शुक्रवार को कहा, "भारत को ओआईसी-आईपीएचआरसी द्वारा यासीन मलिक के मामले में फैसले के लिए भारत की आलोचना करने वाली आज की टिप्पणियां अस्वीकार्य लगती है.