भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता आज से होगा लागू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: victorian chamber
दो अप्रैल, 2022 को हुए हस्ताक्षर के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता आज से लागू होगा। जिसके बाद भारत के कपड़ा और परिधान, कृषि और मछली उत्पाद, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, खेल के सामान, आभूषण, मशीनरी और बिजली जैसे 6,000 से ज्यादा उत्पादों के निर्यात पर ऑस्ट्रेलिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा। एफटीए के तहत ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से मूल्य के लिहाज से करीब 96.4 फीसदी निर्यात शून्य-शुल्क पहुंच की पेशकश कर रहा है।