अब हिन्द महासागर में भी भिड़ सकते है भारत ओर चीन
Shortpedia
Content Team1965 से लेकर आज तक चीन भारत के लिए एक सिरदर्द ही बना हुआ है. पहले डोकलाम फिर अरुणाचल प्रदेश और अब भारत और चीन के बीच हिंद महासागर में टकराव की स्थिति पैदा हो गयी है. क्योंकि हक़ीक़त में इन दोनों के बीच तनाव डोकलाम जमीन नहीं बल्कि हिंद महासागर ही है. क्योंकि हिंद महासागर व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. भारत तेल का भी आयात हिंद महासागर से करता है लेकिन अब चीन उस पर भारत का दबदबा कम करने की कोशिश कर रहा है.