x

भारत यूक्रेन में 'स्थायी शांति' पर संयुक्त राष्ट्र की वोटिंग से रहा दूर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: The Hindu

भारत यूक्रेन में 'स्थायी शांति' पर वोटिंग से दूर रहा। कल भारत ने यूक्रेन में "व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति" की मांग करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के मतदान में भाग नहीं लिया। महासभा ने यूक्रेन और उसके समर्थकों द्वारा प्रस्तुत मसौदा प्रस्ताव को अपनाया। प्रस्ताव के पक्ष में 141 और विरोध में 7 वोट मिले, जिसमें भारत उन 32 देशों में शामिल था, जो वोटिंग में शामिल नहीं हुए।