इमरान बोले, 'पीटीआई और सेना के बीच टकराव कराना चाहते हैं विरोधी'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the hans india
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने विरोधियों पर आरोप लगाया कि वे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और सेना के बीच टकराव की साजिश कर रहे हैं। इस बीच इमरान खान ने ऐलान किया है कि उनका मकसद मार्च के जरिए हकीकी आजादी हासिल करना है। बकौल इमरान, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव तुरंत कराए जाने पर ही हकीकी आजादी संभव है और उनका मार्च पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं है।