पाकिस्तान से पढ़ाई की तो भारत में नहीं मिलेगी नौकरी, UGC-AICTE ने जारी की एडवाइजरी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि पाकिस्तान में ली गई शैक्षणिक डिग्री को भारत में न ही किसी नौकरी के लिए मान्य माना जाएगा और न ही इसके आधार पर यहां उच्च शिक्षा में दाखिला मिलेगा। UGC और AICTE ने भारतीय छात्रों को यह बात किसी एक डिग्री के लिए नहीं बल्कि किसी भी डिग्री को लेकर कही है।