आज चुनाव हुए तो NDA को मिलेंगी 306 सीटें, I.N.D.I.A. को 193 तो अन्य को 44: रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
C Voter सर्वे के मुताबिक, देश में अगर आज चुनाव हुआ तो एनडीए को 306, I.N.D.I.A. को 193 और अन्य को 44 सीटें मिलेंगी। अगर आज वोट पड़े तो NDA को 43, I.N.D.I.A.को 41 और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को 33% लोग अर्थव्यवस्था और 17% राम मंदिर के कारण वोट देते हैं। 22 फीसदी लोग विकास की वजह से बीजेपी को वोट देते हैं।