IAS सर्जना यादव ने बिना कोचिंग पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़कर की तैयारी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन सफलता का प्रतिशत बहुत कम रहता है। इनमें से ज्यादातर ऐसे उम्म्मीदवार होते हैं, जो कोचिंग पर लाखों रुपये खर्च देते हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती। ऐसे उम्मीदवारों के लिए IAS सर्जना यादव की कहानी प्रेरणादायक है, जिन्होंने बिना कोचिंग लिए ही यह मुश्किल परीक्षा पास कर ली।