हाई कोर्ट का विवादित भोजशाला के ASI सर्वे का आदेश, मंदिर-मस्जिद दोनों मौजूद
Shortpedia
Content TeamImage Credit: travelwithpreeti.in
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ ने धार स्थित विवादित मंदिर-मस्जिद स्थल 'भोजशाला' के सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को आदेश दिया है। NDTV के मुताबिक, न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारी और देव नारायण मिश्रा की पीठ ने दक्षिणपंथी समूह हिंदू फ्रंट की याचिका की सुनवाई के दौरान ASI को सर्वेक्षण कराने और इसकी तस्वीरें और वीडियो बनाने के निर्देश दिए। पीठ ने अगली सुनवाई के दौरान 29 अप्रैल से पहले सर्वेक्षण रिपोर्ट मांगी है।