x

ईरानी क्रांति की 44वीं वर्षगांठ पर हैकर्स ने बाधित किया राष्ट्रपति का भाषण

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Yahoo News

बीते दिन ईरानी क्रांति की 44वीं वर्षगांठ पर सरकार विरोधी हैकर्स की नज़र बनी रही। हैकर्स ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के टेलीविजन भाषण को लगभग एक मिनट के लिए इंटरनेट पर बाधित किया। ईरानी सरकार विरोधी हैकर्स के एक समूह की स्क्रीन पर एक लोगो दिखाई दे रहा था, जिसे "एदलते अली (जस्टिस ऑफ अली)" के नाम से जाता है। इस दौरान एक आवाज भी आई "इस्लामिक गणराज्य की मौत।"