हिरासत में ली गईं ग्रेटा थनबर्ग, जर्मनी में खदान के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: sbs
स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को जर्मन कोयला खदान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के चलते हिरासत में लिया गया। वह उन प्रदर्शनकारियों के समूह में शामिल थीं जो जर्मनी के लुएत्जेरथ गांव को बचाने के लिए विरोध कर रहे थे। पुलिस ने पिछले सप्ताह तक भूमिगत सुरंगों और इमारतों में छिपे प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया था, लेकिन थनबर्ग समेत कुछ प्रदर्शनकारी मंगलवार तक धरने पर बैठे रहे थे।