जीएसटी से भरा सरकारी खजाना, इस साल 18 लाख करोड़ रुपये का हुआ कलेक्शन!
Shortpedia
Content TeamImage Credit: pixabay
सकल जीएसटी राजस्व मार्च में बढ़कर 1,60,122 करोड़ रुपये हो गया, जो इस साल फरवरी में 1,49,577 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, "1,60,122 करोड़ रुपये के सकल जीएसटी राजस्व में 29,546 करोड़ रुपये का सीजीएसटी, 37,314 करोड़ रुपये का एसजीएसटी, 82,907 करोड़ रुपये का आईजीएसटी (माल के आयात पर एकत्रित 42,503 करोड़ रुपये सहित) और 10,355 करोड़ रुपये का उपकर (960 रुपये सहित) शामिल है. करोड़ माल के आयात पर एकत्र)."