त्रिपुरा के 2 उग्रवादी समूहों के साथ सरकार ने किया शांति समझौता
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार और त्रिपुरा के 2 सशस्त्र संगठन ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) और नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के बीच आज अहम शांति समझौता हुआ है। दिल्ली में हुई इस समझौते के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और गृह मंत्रालय एवं त्रिपुरा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा को समाप्त करने और स्थायी शांति लाने की राह में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।