x

कारगिल का गोंपा भूमि विवाद पांच दशक बाद सुलझा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: shortpedia

लद्दाख के बौद्ध बहुल लेह और मुस्लिम बहुल कारगिल जिलों के बीच पांच दशक से तनाव की वजह रहे गोंपा भूमि विवाद को दोनों समुदायों ने सुलझा लिया है। वर्ष 1969 में सरकारी आदेश के तहत लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन को आवंटित जमीन पर अब आम सहमति से गोपा का निर्माण किया जाएगा। 53 वर्ष पुराने इस विवाद को कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस और लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को सुलझा लिया।