जियॉर्जिया मेलोनी बनीं इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: missoulian
45 वर्षीय जॉर्जिया मेलोनी ने इटली की पहली धुर-दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। नव-फासीवादी विचारों से जुड़ी पार्टी की नेता मेलोनी ने राष्ट्रपति महल में पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। जॉर्जिया मेलोनी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगी जिसमें दक्षिणपंथी लीग ऑफ माटेओ साल्विनिक और पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की अध्यक्षता वाली पार्टी फ्रोजा इटालिया पार्टी शामिल हैं।