जर्मनी ने रूस के लिए बंद किया अपना एयर स्पेस, यूक्रेन को देगा 1000 टैंक रोधी हथियार व 500 मिसाइल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
आज तीसरे चौथे दिन भी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. इस बीच जर्मनी अपने हवाई क्षेत्र को रूसी उड़ानों के लिए बंद करेगा. जर्मनी का कहना है कि वह यूक्रेन को 1,000 टैंक रोधी हथियार, 500 'स्टिंगर' सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल भेजेगा. वहीं यूक्रेन की ओर से बेलारुस में बातचीत का ऑफर ठुकराए जाने के बाद रूस भड़क गया है.