x

विदेशी वकीलों को भारत में प्रैक्टिस करने की मिली अनुमति

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: mathrubhumi english

अब विदेशी वकील भी भारत में कानून की प्रैक्टिस कर सकेंगे। इस संबंध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अनुमति दी। हालांकि, विदेशी वकील या विधि कंपनियां केवल विदेशी कानून, अंतरराष्ट्रीय कानूनी मुद्दों और मध्यस्थता जैसे मामलों में ही प्रैक्टिस कर सकेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत में 'विदेशी वकीलों और विदेशी विधि फर्मों के पंजीकरण और विनियमन के लिए भारतीय विधिक परिषद नियम, 2022' को भी अधिसूचित किया।