आजादी के बाद पहली बार वायुसेना में बनेगी नई ऑपरेशनल ब्रांच, जानें इसमें क्या होगा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
वायुसेना प्रमुख चौधरी के अनुसार, वेपन सिस्टम ब्रांच में जमीनी, हवाई और रिमोट कंट्रोल हथियारों से संबंधित विंग होंगी। ब्रांच में धरती से धरती पर मार करने वाली मिसाइलों, धरती से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रिमोट कंट्रोल विमानों और दो या इससे अधिक इंजन वाले विमानों के हथियारों के संचालन के लिए अलग-अलग टीमें होंगी। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांच में एक खुफिया विंग भी होगी।