जापोरीझझया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग, यूक्रेन के तीन शहरों में हो सकते हैं हवाई हमले
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ANI
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के जापोरीझझया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है। अगर इस पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया तो यहां चेर्नोबिल से 10 गुना ज्यादा विस्फोट होगा। दूसरी तरफ,ओडेसा, बिला त्सेरकवा और वोलिन ओब्लास्ट में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। निवासियों को निकटतम जगहों पर आश्रय लेने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सूमी ओब्लास्ट में भारी गोलीबारी हुई।