जेएनयू में अनुशासन तोड़ने पर 30 हजार तो धरना देने पर 20 हजार तक जुर्माना, हिंसा पर दाखिला रद्द
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Economic Times
जेएनयू में नई गाइडलाइंस जारी हुई। जिसके मुताबिक, अनुशासन तोड़ने पर छात्रों पर 30 हजार तो धरना-प्रदर्शन करने पर 20 हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है और एडमिशन भी रद्द हो सकता है। नए नियम तब लिए गए हैं, जब कैंपस में बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर विरोध-प्रदर्शन किए गए थे। साथ ही कैंपस में छेड़खानी, यौन शोषण, रैगिंग और सांप्रदायिक वैमनस्य जैसे मामले चीफ प्रॉक्टर संभालेंगे।