x

रेलवे में माल ढुलाई 20% बढ़ी, बैंक क्रेडिट 5.1% तक बढ़ा: वित्त मंत्री

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

वित्त मंत्री ने कहा, 'रेलवे में माल ढुलाई 20% बढ़ी। बैंक कर्ज वितरण 5% बढ़ा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था सुधरेगी। जीएसटी कलेक्शन 10% बढ़ा। विदेशी मुद्रा भंडार भी रिकॉर्ड 560 अरब डॉलर हुआ। मूडीज के मुताबिक, पहले हमारी रेटिंग 9.6 निगेटिव थी अब ये घटकर 8.9 निगेटिव रही। इसी तरह 2022 के अनुमान को 8.1% से बढ़ाकर 8.6% किया गया। बैंक क्रेडिट में 23 अक्टूबर तक 5.1% की तेजी आई।