2 रुपए किलो प्याज बेचने को मजबूर किसान, अब महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Bhaskar
नासिक में किसान करीब 2 रुपए प्रति किलो के भाव से प्याज बेचने को मजबूर हैं। जबकि खुदरा बाजारों में कीमत 25 रुपए प्रति किलो है। इस मुद्दे को लेकर अब कई एनसीपी विधायक विरोध स्वरुप गले में प्याज की माला और सिर पर प्याज की टोकरी लेकर सदन पहुंचे। ऑल इंडिया वेजिटेबल ग्रोवर एसोसिएशन के मुताबिक,12 से अधिक देशों में प्याज संकट है। इसलिए केंद्र इन देशों में निर्यात के लिए जरूरी कदम उठाए।