x

धुरनाल गांव में आज भी महिलाएं नहीं डाल पातीं वोट, 50 साल से प्रतिबंध जारी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

पाकिस्तान के मध्य-पूर्वी इलाके में स्थित धुरनाल गांव एक ऐसा गांव है, जहां की महिलाएं आज भी वोट नहीं दे पाती हैं। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के इस गांव में पिछले 50 साल से महिलाओं के वोट देने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसका बड़ा कारण यहां पितृसत्तात्मक व्यवस्था का मजबूत होना है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं तलाक और सामाजिक प्रतिक्रिया के डर से चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं