रूस सैन्य वापसी में लाएगा तेजी, बाइडन को अब भी हमले की आशंका, भारत के संपर्क में यूरोपीय संघ
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Indian Express
रूस ने मंगलवार शाम को अपनी सैन्य टुकड़ियां वापस बुलाने की घोषणा की थी। अब उसने कहा है कि वह और अधिक सैनिकों व हथियारों को उनके ठिकानों पर तेजी से लौटा रहा है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति को अब भी यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका है। उन्होंने कहा, यदि ऐसा हुआ तो अमेरिका व सहयोगी देश ‘निर्णायक’ जवाब देंगे। दूसरी तरफ, यूरोपीय संघ भारत के संपर्क में बना है।