श्रीलंका में आपातकाल लागू, प्रदर्शनकारियों ने संसद पर बोला धावा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ndtv
श्रीलंकाई राष्ट्रपति भवन पर जनता ने कब्जा जमाया। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे आज सुबह कोलंबो से मालदीव भाग निकले। वायुसेना के विशेष विमान से वह अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ मुल्क से फरार हुए। राष्ट्रपति के देश छोड़ने की खबरों से प्रदर्शनकारी फिर से भड़के। प्रदर्शनकारियों ने संसद व प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं। सेना व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं। इस बीच श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया है।