चुनाव आयोग का रिमोट वोटिंग सिस्टम तैयार, चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को देगा डेमोन्स्ट्रेशन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Business Today
चुनाव आयोग 16 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों को रिमोट वोटिंग सिस्टम का डेमोन्स्ट्रेशन देगा। इसके बाद सभी पार्टियों से मिले सुझाव के बाद इसे लागू करने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ेगा। 2019 के आम चुनाव में वोटर टर्नआउट 67.4% था। 30 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। वोटर नई जगह जाने पर कई वजहों के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते। इसलिए RVM का प्लान बनाया गया।