ईडी ने 12 कंपनियों पर छापा मारा, 5.85 करोड़ रुपये जब्त किए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Tribune India
ईडी ने हालिया कई बड़ी कार्रवाई की हैं। ईडी ने पार्ट-टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करने पर एक चीनी ऐप के खिलाफ जांच शुरू की। ईडी ने बेंगलुरु में 12 कंपनियों पर छापा मारा, जो एप 'कीपशेयरर' से जुड़ी हैं। इस दौरान 5.85 करोड़ रुपये जब्त किए गए। इसके अलावा, ईडी ने पीएमएलए मामले में व्यवसायी धनराज कोचर और उनके परिवार के सदस्यों की 49.60 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की।