हूती विद्रोहियों द्वारा सऊदी के तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले से, ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Twitter
यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार को सऊदी के दो बड़े तेल ठिकानों पर ड्रोन से हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। जिससे सऊदी से निकलने वाले कुल तेल में 50 फीसदी की कमी आने की संभावना है। इस हमले के बाद अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है। बदले में ईरान ने कहा है कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नही है, हम हर वक्त युद्ध के लिए तैयार हैं।