राष्ट्रपति ट्रंप की अश्वेत महिलाओं को दो टूक, कहा-जहां से आई थी वहीं क्यों नहीं चली जाती
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
मंगलवार को अमेरिका में नस्लवाद के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप और डेमोक्रेट्स आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल ट्रंप ने 4 अश्वेत महिला सांसदों पर बेहद नस्लीय टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया कि वे अमेरिका छोड़कर अपने उजड़े और अपराध ग्रस्त देशों में लौट जाएं, जहां से वे आई हैं. आगे लिखा कि अमेरिका एक आजाद देश है. अमेरिका खूबसूरत है और सफल भी है. नस्लीय टिप्पणी करने के खिलाफ प्रतिनिधि सभा में निंदा प्रस्ताव तक पेश कर दिया गया है.