ट्रंप की घोषणा : हिंसा में शामिल संगठन एंटीफा को आतंकवादी करार दिया जाएगा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार 31 मई, 2020 को कहा कि अमेरिकी सरकार फासीवाद विरोधी समूह एंटीफा को आतंकवादी संगठन करार देगी। अमेरिका में फासीवाद के विरोधी लोगों को anti-fascists या Antifa कहा जाता है। पू्रे देश में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप ने ट्विटर पर ये घोषणा की। आपको बता दें कि ये हिंसक प्रदर्शन पुलिस की बर्बरता के विरोध में किए जा रहे हैं।