ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा धारकों को सशर्त अमेरिका लौटने की दी अनुमति
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
H-1B वीजा धारकों को शर्तों के साथ यूएस लौटने की अनुमति मिली। शर्त ये हैं कि वो वहीं नौकरी करेंगे, जहां वो वीजा प्रतिबंधों से पहले कर रहे थे। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से भारतीयों को भी बड़ा फायदा होगा। H-1B वीजा के तहत गैर-अमेरिकी नागरिक वर्किंग वीजा के तहत अमेरिका में काम कर सकते हैं। बड़े स्तर पर विदेशी आईटी पेशेवर अमेरिका में इसी वीजा पर रहते हैं।