यूक्रेन युद्ध के बावजूद रूस तय समय पर भारत को देगा दो स्टील्थ युद्धपोत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Business Insider
रूस ने भारतीय नौसेना को तलवार श्रेणी के दो स्टील्थ फ्रिगेट तय समय पर देने का भरोसा दिलाया। मिसाइलरोधी प्रणाली एस-400 की दूसरी खेप की आपूर्ति कुछ समय टलने की आशंका जताई गई। भारत-रूस के बीच 2016 में चार स्टील्थ फ्रिगेट की खरीद का हुआ। एक अरब डॉलर के समझौते के तहत दो स्टील्थ फ्रिगेट रूस में बनाए जाने थे, जबकि बाकी दो का निर्माण तकनीक हस्तांतरण करार के तहत गोवा शिपयार्ड में किया जाएगा।