डीडीए आज से मनाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, 15 दिनों तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
डीडीए ने आज से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया। यमुना नदी के बाढ़ के मैदानों के कायाकल्प के विषय पर आधारित कार्यक्रमों की सीरीज के साथ इसका आगाज होगा। स्मार्ट सिटी, स्मार्ट शहरीकरण को ध्यान में रखकर डीडीए 19 फरवरी से 6 मार्च तक इस कार्यक्रम को चलाएगा। डीडीए आज डीएनडी फ्लाईवे के पास यमुना परियोजनाओं में से एक कालिंदी अविरल में उद्घाटन समारोह का आयोजन करेगी।