हिंसा की जांच के लिए त्रिपुरा जाएंगे माकपा, सीबीआई और कांग्रेस नेता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the hindu
माकपा, सीबीआई और कांग्रेस नेताओं की 8 सदस्यीय टीम त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए त्रिपुरा जाएगी। फैक्ट फाइंडिंग टीम के 12 मार्च तक राज्य में रहने की उम्मीद है। इसके बाद टीम रिपोर्ट सौंपेगी और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा। टीम हिंसा से प्रभावित परिवारों से मिलने की कोशिश करेगी। बता दें, संसद का कामकाज 13 मार्च से शुरू हो रहा है।