25 साल बाद बोले क्लिंटन, राष्ट्रपति पद का तनाव कम करने के लिए मोनिका लेविंस्की से बनाए थे संबंध
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
शुक्रवार को रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री ‘हिलेरी’ में कई अंतरंगबातों का जिक्र करते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने करीब 25 साल बाद स्वीकार किया है कि व्हाइट हाउस में रहते मोनिका लेविंस्की से उनके प्रेम संबंध बन गए थे और इससे उन्हें राष्ट्रपति पद का तनाव दूर करने में मदद मिली थी। यह पहली बार है, जब वे स्कैंडल पर खुलकर बोले और उन्होंने मोनिका से माफी भी मांगी|