तवांग में बॉर्डर पर भारत से झड़प के बाद चीन की गतिविधियां बढीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: tv9hindi
तवांग में भारतीय जवानों संग हुई झड़प के बाद बौखलाए चीन ने नॉर्थ-ईस्ट बॉर्डर के पास एयरबेस पर फाइटर जेट्स और ड्रोन की संख्या बढ़ाई। बांगदा एयरबेस पर सोरिंग ड्रैगन ड्रोन तैनात हुए। बांगडा एयरबेस की 14 दिसंबर को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में फ्लाइट-लाइन पर दो फ़्लेंकर-प्रकार के लड़ाकू जेट भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना भी आधुनिक लड़ाकू विमान के साथ तैयार खड़ी है।