श्रीलंका के बंदरगाह से भारत पर नजर रखेगा चीन का जासूसी जहाज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: hindustan news hub
चीन का जासूसी जहाज श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह में 6 दिन डेरा डालेगा। युआन वांग-5 नामक जहाज से भारतीय नौसेना और इसरो की जासूसी का खतरा बढ़ा। यह करीब 750 किलोमीटर दूर तक निगरानी कर सकता है। हंबनटोटा पोर्ट से कन्याकुमारी तक की दूरी करीब 451 किलोमीटर है। जासूसी के खतरे को देखते हुए ही भारत ने श्रीलंका से इस शिप को हंबनटोटा में एंट्री न देने को कहा था।