चीन की अमेरिका को चेतावनी, ताइवान ने आजादी की घोषणा की तो युद्ध छेड़ देंगे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Free press journal
अमेरिका के मुताबिक, चीन ताकत दिखाकर ताइवान हथियाना चाहता है। जबकि चीन के मुताबिक, ताइवान को हथियार बेचकर अमेरिका उसे उकसा रहा है। हालिया बैठक में लॉयड ऑस्टिन ने चीनी समकक्ष वेई फेंगे को चेतावनी दी कि चीनी सेना आक्रामकता दिखाते हुए असुरक्षित व्यवहार कर रही है। दूसरी तरफ, चीनी रक्षा मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी कि ताइवान ने आजादी की घोषणा की तो युद्ध छेड़ने से नहीं हिचकेंगे।