अरुणाचल प्रदेश के पास चीन शुरू करने जा रहा सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना का निर्माण कार्य
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन बहुत जल्द अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करेगा। परियोजना पर करीब 47 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है। चीनी रेलवे ने दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच दो सुरंग और एक पुल के लिए बोली आमंत्रित कीं। सिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड पर बिजली आपूर्ति परियोजना के लिए भी बोली आमंत्रित की गईं।