x

2035 तक 900 परमाणु बम बनाएगा चीन! जिनपिंग ने दी मंजूरी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Satlok Express

ताइवान के मुद्दे पर अमेरिका के साथ जारी तनातनी के बीच चीन अपने परमाणु जखीरे में बढ़ोतरी की योजना बना रहा है। चीन 2035 तक अपने परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाकर 900 करने की योजना बना रहा है। चीन की पीएलए ने एक ब्लूप्रिंट तैयार किया, जिसे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी मंजूरी दे दी है। साल 2035 तक चीन की सेना का आधुनिकीकरण का काम पूरा हो जाएगा।